इस्लामाबाद, 03 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख नवाज शरीफ और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान एक साथ बैठक कर सकते हैं। ऐसे संकेत पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता राजा परवेज अशरफ ने दिए हैं।
जियो न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, पीपीपी नेता अशरफ ने कहा कि जरदारी, नवाज शरीफ और इमरान खान मुद्दों को सुलझाना चाहते हैं। वक्त आने पर तीनों एक साथ बैठक कर सकते हैं। अशरफ ने गुरुवार को पीटीआई वार्ता समिति से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह संकेत दिए। उन्होंने कहा कि समिति का रुख सकारात्मक है। समिति और हुकूमत के बीच बातचीत अच्छे माहौल में हो रही है। उन्होंने खुलासा किया कि पीटीआई ने अभी तक औपचारिक रूप से अपनी मांगें पेश नहीं की हैं, लेकिन उसने कार्यकर्ताओं की रिहाई और नौ मई और 26 नवंबर की घटनाओं की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग के गठन की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पीटीआई प्रतिनिधियों ने भी अपने नेतृत्व से परामर्श करने के लिए समय मांगा है। अशरफ ने कहा कि मुल्क को मौजूदा राजनीतिक अनिश्चितता और आर्थिक चुनौतियों से उबरने के लिए आम सहमति की आवश्यकता है। स्थिरता के लिए बातचीत जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि हुकूमत और पूर्व सत्तारूढ़ दल पीटीआई ने गुरुवार को दूसरे दौर की बातचीत की। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष अयाज सादिक ने कहा कि बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। यह बैठक संसद भवन के संविधान समिति कक्ष में हुई। यह वार्ता पीटीआई की सविनय अवज्ञा आंदोलन की घोषणा के बाद हो रही है। सविनय अवज्ञा आंदोलन की घोषणा में कहा गया है कि पीटीआई संस्थापक इमरान खान समेत सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा किया जाए। नौ मई और 26 नवंबर की घटना की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया जाए। जेल में बंद पीटीआई संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले महीने सरकार के खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करने की घोषणा की थी। इसके बाद हुकूमत ने बातचीत की पहल की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद