छत्तीसगढ़ः बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ का प्रधान आरक्षक घायल, नारायणपुर में 4 आईईडी बरामद
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
बीजापुर/नारायणपुर /रायपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। बीजापुर जिले में शनिवार की सुबह माओवादियों की तरफ से लगाए गए आईईडी के ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ का प्रधान आरक्षक घायल हो गया। घायल जवान राकेश कुलूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीजापुर पुलिस थाना की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक आज सुबह सीआरपीएफ 196 वाहिनी महादेव घाट से केरिपु बल की टीम सुबह एरिया डॉमिनेशन पर जंगल की ओर निकली हुई थी। एरिया डॉमिनेशन के दौरान माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ का प्रधान आरक्षक राकेश कुलूर को चोट आई है।घायल जवान को जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती किया गया है।
वहीं, नारायणपुर पुलिस द्वारा आज जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कच्चापाल-तोके मार्ग पर जंगल में डीआरजी, बीएसएफ एवं बीडीएस टीम की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को 4 आईईडी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने आज बताया कि आईईडी विस्फोट की घटना से हो रहे नुकसान को देखते हुए क्षेत्र में आईईडी की तलाश के लिए बीडीएस टीम को अगल-अलग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है और नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आईईडी को बरामद कराया जा रहा। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत कैम्प कच्चापाल से डीआरजी, बीएसएफ एवं बीडीएस के संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन पर कच्चापाल-तोके मार्ग एवं आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। कच्चापाल-कुतुल मुख्य मार्ग जंगल पर 5 किलो से अधिक वजन वाले 4 आईईडी को खोजकर सुरक्षा बलों एवं बीडीएस टीम द्वारा उसे निष्क्रिय किया गया। सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से माओवादियों ने आईईडी लगाया गया था।
उल्लेखनीय है कि इसी जगह पर 10 जनवरी की सुबह विस्फोट से एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हुआ और दो ग्रामीण बाल बाल बचे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा