![](/Content/PostImages/15c813dfe90b6bb69158799e2c742e17_385783843.jpg)
सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
सोनीपत, 11 फ़रवरी (हि.स.)। टूगेदर
फॉर ए बेटर इंटरनेट थीम के तहत मंगलवार को लघु सचिवालय में सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया गया। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के निर्देशन
में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डीआईओ विशाल सैनी ने उपस्थित सीएससी संचालकों को साइबर
सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। डीआईओ
विशाल सैनी ने कहा कि डिजिटल दुनिया के विस्तार के साथ साइबर अपराध भी तेजी से बढ़
रहे हैं। फिशिंग, डेटा चोरी, सोशल मीडिया हैकिंग, ऑनलाइन ठगी और बैंकिंग धोखाधड़ी जैसी
घटनाएं आम हो गई हैं। इनसे बचने के लिए सतर्कता और जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है।
उन्होंने
नागरिकों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया और सोशल
मीडिया सुरक्षा के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करने, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने
और गोपनीयता सेटिंग्स अपडेट करने की सलाह दी। डीआईओ ने बताया कि ओटीपी, पिन, पासवर्ड
व बैंकिंग डिटेल्स किसी से साझा न करें और केवल अधिकृत ऐप्स जैसे गूगल पे, फोन-पे,
पेटीएम, भीम आदि का ही उपयोग करें। सुरक्षित वेबसाइट की पहचान के लिए लॉक आइकन की जांच
करें। मोबाइल सुरक्षा के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का उपयोग करें और अनजान ऐप्स डाउनलोड
करने से बचें।
उन्होंने
साइबर बुलिंग और ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए अजनबियों से चैट न करने, धमकी या ब्लैकमेल
की स्थिति में तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत करने और बच्चों व बुजुर्गों को
ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। इस अवसर
पर एडीआईओ विजय, डीएम शशिकांत कौशिक, एनआईसी से भावना व अंजलि सहित कई अधिकारी व सीएससी
संचालक मौजूद रहे। सरल केंद्र में आए नागरिकों को वीडियो माध्यम से भी साइबर सुरक्षा
के प्रति जागरूक किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना