प्रधानमंत्री ने रमज़ान के पवित्र महीने की शुभकामनाएं दीं



नई दिल्ली, 2 मार्च (हि.स.)। रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पवित्र अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लाए। यह पवित्र महीना चिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक है, साथ ही हमें करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की भी याद दिलाता है। रमज़ान मुबारक!”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव

   

सम्बंधित खबर