हिसार:खेल में मन की शक्ति और आत्मविश्वास का भी महत्व : डॉ. विक्रमजीत

दयानंद कॉलेज में शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग की टीमों के बीच क्रिकेट मैच का

आयोजन

हिसार, 19 फरवरी (हि.स.)। दयानंद कॉलेज में शिक्षक और गैर-शिक्षक वर्ग की टीमों

के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। यह क्रिकेट मैच काफी रोमांचक रहा और शिक्षक वर्ग की टीम

ने जीत दर्ज की।

मैच का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने बुधवार को किया।

प्रो. मंजीत सिंह ने सभी खिलाडियों का परिचय करवाया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य ने

कहा की खेल में न केवल शरीर की, बल्कि मन की शक्ति और आत्मविश्वास का भी महत्व होता

है।

टॉस जीतकर टीचिंग टीम के कप्तान दीपक शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

ओपनिंग बैट्समैन के रूप में विकास व अजय ने पारी की शुरूआत करते हुए पहले विकेट के

लिए 45 रन की सांझेदारी की। कप्तान दीपक शर्मा ने 23 बाल में 53 रनों की शानदार पारी

के साथ शीर्ष स्कोरर रहे, जिसमें कई चैके और छक्के शामिल थे। टीचिंग टीम ने निर्धारित

20 ओवरों में 205 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में गैर-शैक्षणिक टीम की

पारी 141 रनों पर सिमट गई व मैच शैक्षणिक टीम ने 64 रनों से जीत लिया।

मैच की संजीव और रोचक कमेंट्री डॉ. रमेश कुमार और मंजीत ने की। मैच के बाद

प्राचार्य डॉ.विक्रमजीत सिंह, डॉ. महेन्द्र सिंह, प्रो. मंजीत सिंह, प्रो नरेन्द्र

कुमार, प्रो. सुरेश यादव, प्रो. चेतन शर्मा, प्रो. आदित्य कुमार और शारीरिक शिक्षा

विभागाध्यक्ष प्रो. सुरजीत कौर ने विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए। कॉलेज के शैक्षणिक

व गैर-शैक्षणिक स्टाफ के अलावा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं दर्शक के रूप में उपस्थित

रहे तथा मैच का आनन्द उठाया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर