पलवल को साफ और हरा-भरा बनाने में सहयोग करें निजी विद्यालय एसोसिएशन : गौरव गौतम

पलवल, 18 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को निजी विद्यालय एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए पलवल को देश का सबसे सुंदर, साफ और हरा-भरा जिला बनाने के लिए सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय के प्रतिनिधि पलवल को सुरक्षित सुंदर, स्वच्छ व ग्रीन बनाने में सरकार व जिला प्रशासन का सहयोग करें।

यदि आप सभी मिलकर पलवल को देश का सबसे सुरक्षित, साफ, स्वच्छ व सुंदर जिला बनाने को संकल्प लें तो पलवल जिला एक दिन अवश्य ही स्वच्छता व सुंदरता के मामले में भी देश का अग्रणी जिला होगा। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय एसोसिएशन के प्रतिनिधि पलवल को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य पलवल को समाज हित में सुरक्षित, सुंदर, हरा-भरा, जाम मुक्त पलवल बनाना है, जिसमें आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने आह्वान किया कि औद्योगिक इकाइयां पलवल के पार्कों, तालाबों, चौराहों आदि को गोद लेकर इनका संरक्षण करें और इनमें एसओपी अनुसार सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसमें सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, एडीसी अखिल पिलानी. जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल सहित निजी विद्यालय एसोएिसशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर