
जाेधपुर, 21 मार्च (हि.स.)। झालामंड इलाके स्थित मोती मार्केट में आपसी विवाद के बाद शुक्रवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। इसके विरोध में झालामंड क्षेत्र के लोग कुड़ी थाने पहुंचे हैं और पुलिस से पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जिस युवक की हत्या की गई है वह प्रॉपर्टी डॉलर था। मृतक युवक का नाम चंदनसिंह राठौड़ है। मृतक चंदनसिंह के दो छोटे बच्चे हैं। घटना के समय चंदनसिंह का छोटा भाई भवानी भी साथ में था।
घटना के विरोध में लोग कुड़ी थाने पहुंचे हैं, यहां आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं।
मृतक चंदनसिंह झालामंड क्षेत्र के मीरा नगर में रहता था। रात 12:30 के करीब उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद स्थानीय लोग की कुड़ी थाने में एकत्रित हुए हैं और पूरे मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को डिटेन किया है।
जानकारी के अनुसार जिन आरोपितों ने चंदन सिंह की हत्या की, उससे पहले सभी ने उनके साथ बैठकर पार्टी की थी। पार्टी के बाद चंदन सिंह अपने स्कॉर्पियो में सवार होकर घर चले गए थे। इसी दौरान पार्टी में शामिल हुए एक युवक का मोबाइल उनकी गाड़ी में रह गया था, देर रात उसने चंदन सिंह से स्कॉर्पियो में पड़ा मोबाइल देने की मांग की। इस पर चंदन सिंह ने कहा कि सुबह मोबाइल दे देंगे। इसके चलते पार्टी में शामिल हुए आरोपितों ने गाली गलौज शुरू कर दी और बाद में चंदन सिंह को घर से बाहर बुलाया। जैसे ही चंदन सिंह घर से बाहर आए, आरोपितों ने हमला कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित