छात्र का सड़ा गला शव बरामद

सिलीगुड़ी 24 मार्च (हि. स.)। एक कॉलेज छात्र का सोमवार को सड़ा-गला शव बरामद किया गया है। मृत छात्र का नाम विशाल सरकार है। वह हुगली के बैंडल का रहने वाला था।

मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी के सेवक रोड संलग्न एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। जिस वजह से सिलीगुड़ी कॉलेज पाड़ा में वह एक फ्लैट किराए पर लेकर रह रहा था। विशाल ने आखिरी बार अपने दोस्तों से शुक्रवार को बात की थी।

बताया जा रहा है कि आज पड़ोसियों को फ्लैट से सड़ी हुई बदबू आयी। इसकी सूचना सिलीगुड़ी थाने की पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इस दौरान छात्र फंदे से लटका पाया गया जो सड़ चुका था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर