बिलावर में नागरिकों की हत्याओं पर विधानसभा में हंगामा, स्पीकर का चर्चा कराने से इनकार
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

जम्मू, 10 मार्च (हि.स.)। विधानसभा में सोमवार को बिलावर, कठुआ में नागरिकों की हत्या और गुलमर्ग में अश्लील फैशन शो को लेकर हंगामा हुआ।
प्रश्नकाल शुरू होते ही एनसी और कांग्रेस विधायक बिलावर में नागरिकों की हत्याओं पर चर्चा की मांग को लेकर खड़े हो गए। सदन में हंगामे के बीच शनिवार रात बिलावर में मारपीट का शिकार हुए बनी के विधायक डॉ. रामेश्वर सिंह ने सदन के वेल में जाने की कोशिश की, लेकिन मार्शलों ने उन्हें रोक दिया।
अध्यक्ष ने एनसी सदस्यों से बार-बार व्यवधान पैदा न करने और अपनी सीटों पर बैठने को कहा, लेकिन एनसी सदस्य अडिग रहे और अपना विरोध जारी रखा। सदन में हंगामे के बीच कुपवाड़ा के विधायक मीर मुहम्मद फैयाज ने गुलमर्ग में अश्लील फैशन शो के आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सदन में व्यवधान जारी रहने पर स्पीकर ने कहा कि बिलावर हत्याकांड पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती, क्योंकि यह मामला विधानसभा के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम-2019 की धारा 32 का हवाला दिया, जिसके तहत पुलिस और सार्वजनिक व्यवस्था विधानसभा के अधिकार क्षेत्र से बाहर है।
उन्होंने कहा कि एलजी ने पहले ही मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। स्पीकर ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहले ही फैशन शो की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा नहीं हो सकती, क्योंकि जांच के तहत आने वाले मामले सदन में नहीं उठाए जा सकते।
-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह