कैसरबाग डिपो के बाहर बस चालकों, परिचालकों ने दिया धरना
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

लखनऊ, 17 जून(हि.स.)। लखनऊ में कैसरबाग बस डिपो के बाहर रोडवेज बसों को खड़ा कर चालक-परिचालक धरने पर बैठ गये। मंगलवार को रुपईडीहा में रोडवेज बस यूपी 78 केटी 0721 के बस चालक के पीटे जाने के बाद चालक-परिचालक आक्रोशित थे और गुंडागर्दी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे थे।
कैसरबाग डिपो के एआरएम योगेन्द्र ने धरने पर बैठे चालकों एवं परिचालकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद उन्होंने रुपईडीहा के एआरएम से मामले की जानकारी साझा कर चालक से विवाद करने वाले के विरुद्ध लिखित शिकायत थाने में देने के लिए कहा गया। इसके बाद एआरएम ने चालकाें -परिचालकाें के धरना-प्रदर्शन को समाप्त कराया।
इस दौरान चालकों के आंदाेलन की सूचना पर वजीरगंज थाने की पुलिस भी पहुंची और उन्होंने सड़क पर खड़ी बसों को हटाने के लिए कहा लेकिन चालकों -परिचालकों से वजीरगंज पुलिस की बात नहीं बनी ताे एआरएम ने हस्तक्षेप किया। धरना समाप्त होते ही बसों को सड़क से हटा लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र