अवैध वेंडरों पर आरपीएफ का शिकंजा, छह गिरफ्तार

मीरजापुर, 30 दिसंबर(हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मीरजापुर पोस्ट ने सोमवार को अवैध वेंडरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेन नंबर 20802 में प्रयागराज से मीरजापुर के बीच खानपान बेचते हुए छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार व्यक्तियों दिलीप कुमार निवासी थाना मड़िहान, प्रभात कुशवाहा निवासी मेजा रोड, प्रयागराज, चंदन कुमार निवासी विंध्याचल, दीपू निवासी विंध्याचल, शिव बहादुर भारती निवासी मेजा, प्रयागराज व राहुल निवासी करारी, जिला कौशांबी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरपीएफ की इस कार्रवाई का उद्देश्य रेलवे परिसर और ट्रेनों में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर