रेवाड़ी: आपदा मित्र स्वयंसेवकों को प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

रेवाड़ी, 11 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने आपदा मित्र स्वयंसेवकों को आपदा तैयारी और जागरूकता में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मंगलवार को प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्वयंसेवकों की कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहा गया। इन स्वयंसेवकों ने जिले में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उपायुक्त ने स्वयंसेवकों की कड़ी मेहनत और समर्पण भाव की सराहना करते हुए कहा आपदा मित्र का समर्पण और योगदान रेवाड़ी जिले को आपदाओं से बचाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। इनका कार्य हमारी सुरक्षा के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने जिला के नागरिकों को इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया ताकि एक मजबूत और सुरक्षित समुदाय बना सकें। आपदा मित्र कार्यक्रम के तहत, स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन प्रतिक्रिया और जागरूकता अभियानों में प्रशिक्षण दिया जाता है। इन स्वयंसेवकों का कार्य आपदा के दौरान त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करता है। उन्होंने समुदाय में आपदा से जुड़ी जानकारी का प्रसार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस मौके पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल लखनऊ में 21 दिन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनर्स व स्वयंसेवकों द्वारा उपायुक्त को उनके मार्गदर्शन के लिए एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीआरओ प्रदीप देशवाल, डीपीओ (आपदा प्रबंधन) मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर