रेवाड़ीः पेंट फैक्ट्री में लगी आग, पांच घंटे में पाया काबू

रेवाड़ी, 7 मार्च (हि.स.)। रेवाड़ी के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। गुरूवार देर रात लगी इस आग को बुझाने के लिए रेवाड़ी, बावल, भिवाड़ी व गुरुग्राम की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि हादसे के समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी नहीं था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

जानकारी के अनुसार बावल इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर नौ में स्थित निपोन पेंट की फैक्ट्री में गुरूवार को देर रात आग लग गई। आग लगने के समय कर्मचारी काम कर लौट चुके थे। घटना के समय केवल सिक्योरिटी गार्ड वहां पर मौजूद थे। सूचना के बाद मौके पर फायर बिग्रेड पहुंची लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि आग को काबू करने के लिए बावल के अलावा रेवाड़ी, भिवाड़ी व गुरुग्राम से भी फा यर बिग्रेड पहुंची।

इसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है। हादसे के समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी नहीं था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने का कारण अभी पता नहीं लगा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर