रेवाड़ीः उपायुक्त ने सडक़ों पर घूम रहे गौवंश को गौशाला में पहुंचाने के दिए आदेश
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

रेवाड़ी, 19 मार्च (हि.स.)। शहरी क्षेत्र में सडक़ों पर घूम रहे गौ वंश को निकटवर्ती गौशालाओं में पहुंचाया जाए। गौ वंश के कारण होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है, ऐसे में नगर परिषद सजगता से मॉनिटरिंग करते हुए पशुओं को पकडऩा सुनिश्चित करे। यह निर्देश उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में शहरी क्षेत्र में सडक़ों पर घूम रहे गौवंश को पकडऩे के लिए आई शिकायत का समाधान करते हुए दिए।
उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए जिला मुख्यालय सहित उपमंडल स्तर पर लग रहे समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का निवारण करते हुए समाधान किया जा रहा है। जनता के लिए हरियाणा सरकार की नई पहल समाधान शिविर के रूप में की गई है और शिविर में आने वाली शिकायत का निदान प्राथमिकता के आधार पर हो रहा है।
उन्होंने शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों में किए अवैध कब्जे की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से डीडीपीओ को कब्जे हटाने के आदेश दिए। शिविर में गांव जैतपुर से आये किसानों द्वारा हाल ही में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित हुए फसल के मुआवजे के लिए मांग की, जिस पर उपायुक्त ने उन्हें बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के साथ ही ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खुलने की बात कही ताकि निर्धारित समयावधि में प्रभावित हुए किसान अपनी फसलों का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड कर सकें। किसानों ने उपायुक्त के आश्वासन पर उनका धन्यवाद व्यक्त किया। उपायुक्त ने शिविर में मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके। इस मौके पर डीएमसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत व डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला