रेवाड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सर्वे शुरू
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

रेवाड़ी, 20 मार्च (हि.स.)। जिले में गरीब व आवासहीन परिवारों की पहचान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वे शुरू कर दिया गया है। अब कोई भी परिवार प्रदेश में आवासहीन नहीं होगा, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। यह बात उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कही।
उपायुक्त गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जारी पात्र लाभार्थियों की सूची अनुसार आर्थिक सहायता की पहली किश्त जारी कार्यक्रम से जुड़ने उपरांत सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस मौके पर उपायुक्त सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का संदेश सुना और योजना के मद्देनजर प्रभावी ढंग से कदम उठाने का आश्वासन दिया।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि सरकार की सकारात्मक सोच के फलीभूत अब पूरी हो रही है हर आस और मिल रहा है लाभार्थियों को पक्का आवास। उन्होंने कहा कि जिले में अब कोई भी परिवार आवासहीन नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी आवासहीन ग्रामीण परिवार अपने मोबाइल से स्वयं प्रक्रिया को पूरी करके अपने घर का सर्वे कर सकता है और सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकता है। सर्वे करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को अपने मोबाइल में दो जरूरी ऐप डाउनलोड करनी होंगी।
उपायुक्त ने बताया कि जिनके मकान कच्चे, टूटे हुए या जिनके मकानों में दरारें आई हुई हैं, खुद का पक्का घर नहीं है, जर्जर हालत में है या जो वास्तव में आवास योजना के लिए जरूरतमंद हैं, वे सभी परिवारों सर्वे कर इस योजना का लाभ जरुर उठाएं। इस मौके पर जिला परिषद एवं जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, पीओ अर्जुन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला