
सिलीगुड़ी, 03 अप्रैल (हि. स.)। सिलीगुड़ी में अभया के दोषियों को सजा देने, जीवनरक्षक दवाओं की कीमत में बढ़ोतरी समेत कई मांगों को लेकर गुरुवार को सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआई) ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दिन सिलीगुड़ी के महात्मा गांधी चौक से हाश्मी चौक तक रैली निकाली गई। इसके बाद एसयूसीआई कार्यकर्ता व समर्थक रैली के माध्यम से हाश्मी चौक पहुंचे। जहां सड़क जाम कर प्रदर्शन में शामिल हो गए। जिसे सड़क जाम होने से शहर भर में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। बाद में पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को सड़क को खाली करने का आह्वान किया गया। लेकिन प्रदर्शनकारी सड़क खाली करने का नाम नहीं ले रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर सड़क को जाममुक्त करवाया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार