रेल मंत्री वैष्णव ने नई दिल्ली स्टेशन पर कुलियों, ऑटो-कैब चालकों से मुलाकात की
- Admin Admin
- Jan 07, 2025

नई दिल्ली, 7 जनवरी (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को चुनाव की घोषणा से पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने ऑटोरिक्शा चालकों और कुलियों से बातचीत की। उनकी शिकायतों का समाधान किया और स्थिति को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी उनके साथ थे। स्टेशन पर दोनों नेताओं को कुलियों ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। वैष्णव ने पार्किंग शुल्क कम करने और खराब मौसम से बचने के लिए शौचालय बनवाने का वादा किया।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार