अमृतसर में गेहूं की फसल में लगी आग:2 एकड़ फसल जली, ट्रैक्टरों की मदद से पाया काबू

अमृतसर में आज गेहूं की फसल में आग लग गई। घटना राजासांसी गांव की है। सारंगड़ा के किसान बल सिंह की 2 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। किसान को सुबह सूचना मिली कि उनके खेत में आग लग गई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। किसानों ने बताया कि दो घंटे तक न तो फायर ब्रिगेड पहुंची और न ही पुलिस या प्रशासन के अधिकारी मौके पर आए। गांव के लोगों ने 8-10 ट्रैक्टरों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया। किसान बल सिंह ने बताया कि उन्होंने ठेके पर जमीन लेकर खेती की थी। इस घटना से उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है और वह कर्ज के बोझ तले दब गए हैं। गांव निवासी बलवंत सिंह ने कहा कि आग कहीं भी फैल सकती थी। उन्होंने मांग की है कि गांव के आस-पास फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात रहनी चाहिए, जिससे ऐसी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

   

सम्बंधित खबर