
नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। राजीव चौक मेट्रो पुलिस ने मेट्रो में चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला चोर की पहचान इंदुकला, नीता और सुमन के रूप में हुई है। तीनाें आनंद पर्वतकी रहने वाली है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार लाख रुपये के आभूषण बरामद किए हैं। मेट्राे पुलिस के अनुसार एक अप्रैल काे राजीव चाैक मेट्राे पुलिस काे चार लाख के आभूषण की चोरी की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह राजीव चौक स्टेशन में यलो लाइन से उतरी थी, तभी किसी ने बैग से आभूषण चोर कर लिए। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया। मेट्रो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की तो पता चला कि कुछ संदिग्ध महिला यात्री करोल बाग मेट्रो स्टेशन से मेट्रो में चढ़ी थीं। आरोपितों की आगे की पहचान के लिए मेट्रो ट्रेन के अंदर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो पता चला कि करोल बाग मेट्रो स्टेशन से चढ़ने वाली महिलाएं शिकायतकर्ता और उसके परिवार के पास आई थीं। पुलिस ने तीनों महिलाओं की पहचान कर आनंद पर्वत में छापा मारकर इन्हें गिरफ्तार किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी