राज्य स्तरिय खेल महाकुंभ बैडमिंटन में नीरजा गोयल ने स्वर्ण पदक जीत कर तीर्थ नगरी का मान बढ़ाया
- Admin Admin
- Jan 16, 2025
ऋषिकेश, 16 जनवरी (हि.स.)। युवा कल्याण निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरिय खेल महाकुंभ के दौरान बैडमिंटन में ऋषिकेश की नीरजा गोयल ने स्वर्ण पदक जीत कर तीर्थ नगरी का मान बढ़ाया।
मुख्य अतिथि प्रेम कुमार ने स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।व्हीलचेयर मैच में महिला वर्ग के फाइनल में नीरजा ने रुद्रपुर की लक्ष्मी को 15-3 और 15-4 के स्कोर से पराजित किया।
इस दौरान नीरजा गोयल ने कहा कि राज्यस्तरीय पुरस्कार जितना उनके लिए बड़ी चनौती था। उन्होंने दिव्यांगता को अभिशाप नहीं समझने की अपील करते हुए कहा कि आज कठिन दौर में अपनी क्षमताओं को साबित करने का अवसर मिला है। इसलिए विषम परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करना होगा एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह