मोदी सरकार ने हमेशा की हिमाचल की मदद : राकेश जमवाल

शिमला, 9 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के विकास और आपदा राहत में हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता विधानसभा समिति के दौरे के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि मोदी सरकार ने हिमाचल की हर जरूरत पर मदद का हाथ बढ़ाया है।

राकेश जमवाल ने रविवार को एक बयान में कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी केंद्र सरकार पूरा सहयोग दे रही है। पहले हिमाचल सरकार अपने स्तर पर इस योजना को आगे बढ़ा रही थी, लेकिन अब केंद्र द्वारा पूरे देश के लिए लागू किए गए मिशन में हिमाचल को विशेष सहायता मिलेगी। राज्य सरकार ने हाल ही में 161 करोड़ रुपये का विस्तृत प्रोजेक्ट केंद्र को भेजा है, जिसकी मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रदेश में 435 क्लस्टर बनाए जाएंगे, जहां प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। पहले 1100 क्लस्टर का प्रस्ताव था, लेकिन संशोधित योजना में इसे घटाकर 435 कर दिया गया है। एक क्लस्टर 50 हेक्टेयर क्षेत्र में होगा। इस परियोजना के तहत 90% राशि केंद्र वहन करेगा, जबकि 10% राज्य सरकार को देना होगा।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों की अनुमानित संख्या देशभर में 4.50 करोड़ से अधिक है, जिससे लगभग छह करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में भी हजारों परिवार इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के चौथे चरण के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस चरण में

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर