रामकृष्ण मिशन मेडिकल सेंटर ने निशुल्क न्यूरोलॉजी शिविर का आयोजन किया

जम्मू, 19 अक्टूबर (हि.स.)। शनिवार को रामकृष्ण मिशन मेडिकल सेंटर ने जम्मू के उदेवाला में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में जम्मू-कश्मीर के जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुशील राजदान सहित अन्य विशेषज्ञ और डॉ. रजनी राजदान शामिल थे। स्वास्थ्य शिविर में न्यूरोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिस्ट, गायनोकोलॉजिस्ट, डेंटल सर्जन, ईएनटी विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, एलोपैथी चिकित्सक, आयुर्वेद चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट और क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट से परामर्श सहित निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान की गई। सभी उपस्थित लोगों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। निःशुल्क परामर्श के अलावा शिविर में रक्त शर्करा, एचबीए1सी और रक्तचाप की निःशुल्क जांच की पेशकश की गई। कार्यक्रम में रमन गुप्ता एमडी, पैन्स एंड पॉट्स सहित विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

रमन गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद के दृष्टिकोण के अनुरूप केंद्र के प्रयासों की सराहना की और ऐसी मानवीय पहलों के लिए जनता से समर्थन का आग्रह किया। डॉ. सुशील राजदान ने मिशन के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की और स्थानीय नागरिकों को इन चिकित्सा सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। रामकृष्ण मिशन, जम्मू के सचिव स्वामी यज्ञधरानंद जी ने श्री रामकृष्ण देव, मां शारदा और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और ईश्वरीय पूजा के रूप में मानवता की सेवा पर जोर दिया। उन्होंने मासिक रूप से ऐसे निःशुल्क शिविर आयोजित करने की योजना की भी घोषणा की। इस शिविर में 15 डॉक्टरों की विशेषज्ञता से कुल 307 रोगियों को लाभ मिला।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर