शिमला, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के रामपुर उपमंडल में घर में घुस कर नौ वर्षीय बच्ची से हैवानियत का मामला सामने आया है। पीड़िता नेपाली मूल की है और उसके माता-पिता यहां के स्थानीय बाग में काम करते हैं। आरोपित युवक फरार है और पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश
रही है। इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित शादीशुदा है और उसके छोटे बच्चे भी हैं।
पीड़िता का परिवार रामपुर के एक गांव में सेब बगीचे के पास किराए के घर में रहता है। इसी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का उनके घर आना-जाना था। बताया गया कि 12 अक्टूबर की शाम को पीड़िता के परिजन घर में मौजूद नहीं थे। पीड़िता को अकेला पाकर आरोपित कमरे में घुसा और उसके साथ दरिंदगी की। पड़ोस में रहने वाली एक नेपाली दम्पति ने बच्ची के चिल्लाने की आवाजें सुनकर देखा तो कमरे में
आरोपित को पीड़िता से दुष्कर्म कर रहा था। इसके बाद आरोपित भाग गया। शिकायत पर रामपुर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से फरार आरोपित को रामपुर पुलिस तलाश कर रही है। इस वारदात के बाद पीड़ित बच्ची सहमी हुई है।घटना के संबंध में डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने सोमवार को बताया कि पुलिस आरोपित को तलाश कर रही है। पीड़िता का मेडीकल करवा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा