बागी बने कृषि उद्यमी: माजुली के किसानों की परिवर्तनकारी यात्रा: मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/b79ec2f8fc835464c08c92ca1de13961_811242096.jpg)
गुवाहाटी, 08 फरवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को माजुली के किसानों की प्रेरणादायक यात्रा साझा की।
उन्होंने बताया कि माजुली के कारगिल चापरी से 31 युवा, जो कभी हथियार उठाकर घर छोड़ चुके थे, अब मुख्यधारा में लौट आए हैं। ये युवा 208 बीघा जमीन पर कृषि क्रांति का नेतृत्व कर रहे हैं और युवाओं के लिए एक मिसाल पेश कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश