अग्निवीर भर्ती के लिए दो अलग-अलग श्रेणियों में कर सकते हैं आवेदन
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

हमीरपुर, 17 मार्च (हि.स.)। थल सेना अग्निवीर भर्ती में पात्रता के आचार पर दो अलग-अलग श्रेणियों में आवेदन किया जा सकता है। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि थल सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 मार्च से आरंभ कर दिया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई है। इस भर्ती में उम्मीदवार अपनी पात्रता के आधार पर किसी भी दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दो विकल्प चाहने वाले उम्मीदवारों को दो श्रेणियों में फार्म अलग-अलग भरने होंगे।
कर्नल बीएस भंडारी ने बताया क श्रेणियों की प्राथमिकता उम्मीदवार द्वारा आवेदन चरण के दौरान ही भरी जाएगी। भर्ती रैली पूरी होने के बाद अंतिम विकल्प पूछा जाएगा। आवेदन के इच्छुक एवं पात्र युवा वेबसाइट ज्वाइनइंडियनआर्मी.एनआईसी.इन joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला