हाबरा स्टेशन के करीब रेस्तरां में लगी आग, सबकुछ जलकर खाक
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

बारासात, 16 मार्च (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत हाबरा स्टेशन के पास हाई स्कूल क्षेत्र में स्थित एक रेस्तरां में रविवार भयावह आग लग गई। आग की चपेट में आने से रेस्तरां जलकर ख़ाक हो गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रेस्तरां में आग दोपहर करीब एक बजे लगी। देखते ही देखते आग तेजी से फैली जिसकी वजह से अंदर रखा फर्नीचर पूरी तरह जल गया। धीरे-धीरे पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया था। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया और खबर मिलते ही दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि खबर मिलते ही हम घटनास्थल पर पहुंचे। अब आग पूरी तरह नियंत्रण में है।
मकान मालिक ने कहा कि आग लगने से काफी नुक्सान हुआ है। प्रारंभिक अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा