(रिपीट) रेड क्रॉस ने गाजा में तत्काल सहायता पहुंचाने का किया आह्वान
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
जिनेवा, 02 जनवरी (हि.स.)। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज (आईएफआरसी) ने गाजा में हाइपोथर्मिया की वजह से शिशुओं की हुई मौतों को लेकर तत्काल वहां सहायता पहुंचाने का आह्वान किया है।
नवजात शिशुओं और शिशुओं की हाइपोथर्मिया से संबंधित मौतों की रिपोर्टों के बीच इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज के प्रमुख ने गाजा में तत्काल मानवीय पहुंच के लिए दबाव डाला।
आईएफआरसी के महासचिव एक्स पर पोस्ट कर कहा, “गाजा में हाइपोथर्मिया से बच्चों के मरने की संयुक्त राष्ट्र की हालिया रिपोर्टें वहां मानवीय संकट की गंभीर गंभीरता को रेखांकित करती है। मैं मानवतावादियों को सुरक्षित और निर्बाध पहुंच प्रदान करने के लिए तत्काल अपना आह्वान दोहराता हूं ताकि उन्हें जीवन रक्षक सहायता प्रदान की जा सके।“
उन्होंने आगे कहा कि “सुरक्षित पहुंच के बिना - बच्चे ठंड से ठिठुर कर मर जायेंगे। सुरक्षित पहुंच के बिना - परिवार भूखे मर जायेंगे। सुरक्षित पहुंच के बिना - मानवीय कार्यकर्ता जान नहीं बचा सकते।
आईएफआरसी ने दोहराया कि नागरिकों की जान बचाने के लिए सभी कदम उठाए जाने चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उन्हें भोजन, पानी और चिकित्सा देखभाल सहित जीवन की बुनियादी जरूरतें मिल सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार