नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर लगाया माफिया को संरक्षण देने का आरोप

- जयराम ठाकुर ने हाई काेर्ट के फैसले का स्वागत किया

शिमला, 10 जनवरी (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार व्यवस्था परिवर्तन का केवल दिखावा कर रही है। उनका आरोप है कि सरकार अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए बद्दी में अवैध खनन और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों को संरक्षण दे रही है।

जयराम ठाकुर ने शुक्रवार काे एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी की सुरक्षा को लेकर इतना चिंतित हैं कि उन्होंने बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया। इससे अन्य अधिकारियों पर भी यह संदेश गया है कि यदि वे सरकार के प्रभावी लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं तो उन्हें भी इसी तरह का दबाव झेलना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार खनन माफिया को संरक्षण दे रही है, जिसके कारण इस माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जबकि यह मुद्दा अखबारों में भी उभर चुका है।

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के लोगों को चेतावनी दी कि यदि वे गैरकानूनी काम करेंगे तो उनके खिलाफ भी कानून का डंडा चलेगा। उन्होंने हाई काेर्ट के फैसले की सराहना की, जिसमें सरकार के खिलाफ बद्दी में एसपी की नियुक्ति के मामले में तानाशाही और अन्याय को उजागर किया गया था।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आए दिन विभिन्न अधिकारियों के तबादले और उनके साथ सरकार का बर्ताव ठीक नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब ड्रग रैकेट के खिलाफ काम करने वाले अधिकारियों का तबादला किया गया या किसी डीएसपी को उसकी जिम्मेदारी निभाने के कारण सरकार ने ट्रांसफर कर दिया, तो यह स्थिति प्रदेश के लिए अच्छी नहीं है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे न्याय के साथ खड़े हों और माफिया और गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों का समर्थन न करें। जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री का कर्तव्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों पर नकेल लगाना है। अगर वे माफिया को संरक्षण देंगे, तो इससे प्रदेश की जनता को नुकसान होगा।

नेता प्रतिपक्ष ने हाई काेर्ट द्वारा बद्दी में आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज को फिर से एसपी पद पर नियुक्त करने के आदेश का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेशवासियों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे माफियाओं का समर्थन क्यों कर रहे हैं और क्यों एक आईपीएस अधिकारी को प्रताड़ित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर