
पूर्वी चंपारण,14 अगस्त (हि.स.)। जिला परिषद सभागार में गुरूवार को जिले के सभी जिला पार्षदों के साथ राजस्व महाअभियान संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे अपर समाहर्ता राजस्व मुकेश कुमार सिन्हा ने राजस्व महा अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया।
उन्होने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से इस अभियान के सफल संचालन में सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि 16 अगस्त 2025 से 20 सितम्बर 2025 तक चलने वाले इस महा अभियान का उद्देश्य जमीन संबंधी अभिलेखों के त्रुटि सुधार को गति प्रदान करना है। इस दौरान घर-घर तक पहुंचकर नाम, खाता, खेसरा, रकवा और लगान की अशुद्धियों को दूर किया जाएगा।
इसके तहत तीन मुख्य कार्य होंगे—ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार (परिमार्जन) उत्तराधिकार नामांतरण – मृत्यु के बाद वंशावली के आधार पर जमाबंदी अपडेट -बंटवारा नामांतरण –सहमति, पंजीकृत दस्तावेज या अदालती आदेश के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से जमाबंदी करना है। इसको लेकर सभी अंचलों में माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। पंचायत सरकार भवन या अन्य सरकारी भवन में हल्कावार शिविर आयोजित होंगे, जहां विशेष सर्वेक्षण अमीन लैपटॉप व इंटरनेट डोंगल के साथ मौजूद रहेंगे और सभी आवेदन ऑनलाइन दर्ज किया जायेगा।
प्रत्येक शिविर में राजस्व कर्मचारी प्रभारी होंगे, जो प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों का पोर्टल पर डेटा एंट्री करेंगे। उन्होंने कहा कि महा अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय, उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा सुश्री मंगला कुमारी व सभी जिला पार्षद उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



