दस माह से फरार पांच हजार का इनामी ड्रग्स सप्लायर पकड़ा, आठ मामलों में था वांटेड

जोधपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। फलोदी की जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने जैसलमेर के नाचना थाना क्षेत्र से एक ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था और पिछले दस महीने से फरार चल रहा था।

फलोदी एसपी पूजा अवाना के अनुसार आरोपी सुरेंद्र विश्नोई पर भोजासर थाने में 13.45 ग्राम एमडीएमए की अवैध सप्लाई का आरोप है। गत छह फरवरी को मिली सूचना के आधार पर एएसपी ब्रजराज सिंह चारण और सीओ संग्राम सिंह भाटी के निर्देशन में हैड कॉन्स्टेबल प्रदीप की टीम ने जीरो चक में छिपे आरोपी को दबोच लिया। यह मामला 28 मार्च 2024 को दर्ज एक प्रकरण से जुड़ा है, जिसमें रामदेवनगर के मुस्तकीम से 3.60 ग्राम स्मैक और 13.45 ग्राम एमडीएमए बरामद की गई थी। पूछताछ में पता चला था कि एमडीएमए की सप्लाई सुरेंद्र विश्नोई ने की थी। सुरेंद्र एक आदतन अपराधी है, जिस पर देचू थाने में आगजनी, फलोदी, लोहावट और ओसियां में चोरी के अलग-अलग मामले दर्ज हैं। प्रतापनगर में उस पर चोरी के चार अलग-अलग मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी प्रेमाराम की अगुवाई में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे और खुलासे की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर