सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने के कारण ग्रामीणों की हो रही भारी दिक्कत

अररिया 19 अक्टूबर(हि.स.)।

फारबिसगंज प्रखंड के मिर्जापुर से सिमराहा रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य संवेदक और निर्माण एजेंसी के द्वारा अधूरा छोड़ देने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों को सड़क से गुजरने के दौरान उड़ते धूल के कारण भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है।सड़क से आवागमन करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सडक पर गिट्टी से दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं।सडक पर उड़ रही धूल से जहां लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। संवेदकों द्वारा बरती जा रही उदासीनता लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही हैं, जिससे आमजनों में तेजी से आक्रोश पनप रहा है। लोगों का कहना है कि 11.6 किलोमीटर सड़क निर्माण में आठ माह बाद भी कार्य अधूरा है।

लोगों का कहना है कि संवेदक मनमर्जी की तरह कार्य कर रहा है जब मर्जी होती हैं कुछ दिन काम करता है और फिर छोड देता है जिससे आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है।

शनिवार को कुशवाहा चौक वार्ड नंबर 5 के समीप लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने छठ पर्व से पूर्व सड़क निर्माण करने की मांग की है। घंटों आवागमन बाधित रहा ।

ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को बुलाने के मांग पर अड़े रहे। वहीं फारबिसगंज अनुमंडल के प्रधानमंत्री ग्रामीण कार्य विभाग के जूनियर इंजीनियर राजीव सिंह ने बताया कि बारिश और पर्व को लेकर मजदूर छुट्टी पर थे। संवेदक से बात हो गई है पुनः शीघ्र कार्य प्रारंभ हो जाएगा ।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर