बैंक अधिकारी के घर हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार

प्रयागराज, 01 मार्च (हि.स.)। एयरपोर्ट थाना एवं एसओजी नगर व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने लाखों की लूट का खुलासा करते हुए शनिवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से लूट का सामान एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल बरामद किया है। तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में करेली थाना क्षेत्र के सदियापुर निवासी सुलेमान हक, करेली निवासी दीपक कुमार घुसिया और धूमनगंज थाना क्षेत्र के महेंद्र नगर टीपी नगर निवासी अरविंद कुमार है। पुलिस टीम ने तीनों के कब्जे से गले का हार (पीली धातु), 1 चैन (पीली धातु), 1 जोड़ी कान की बाली (पीली धातु), 1 नाक की कील (पीली धातु), चार जोड़ी कंगन (सफेद धातु), 1 कमरबंद (सफेद धातु), पांच जोड़ी पायल बड़ी (सफेद धातु), एक जोड़ी पायल छोटी (सफेद धातु), 19 बिछिया (सफेद धातु), 12 बिछिया मय लड़ी (सफेद धातु), 01 प्लेट (सफेद धातु), 02 कटोरी (सफेद धातु), 01 चम्मच (सफेद धातु), 01 तमंचा .315 बोर, 02 जिंदा कारतूस .315 बोर, 670 रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।

उल्लेखनीय है कि, 22 फरवरी को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपल गांव निवासी विशाल राव बैंक कैशियर के घर में उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ अकेली थी। जहां अज्ञात व्यक्ति उनके घर मिलने के बहाने पहुंचे और लूटपाट करने के बाद फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पूरे प्रकरण का खुलासा किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर