
रायपुर, 6 मार्च (हि.स.)। राजधानी के थाना माना क्षेत्रांतर्गत कमल विहार चौक के पास गत दिनों लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने आज गुरुवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपितों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में बलराज मानिकपुरी उर्फ सन्नी, लोकेश यादव उर्फ लल्ला, कलदीप सिंह उर्फ मोन्टू है। तीनों आरोपित श्याम नगर तेलीबांधा के निवासी हैं। आरोपितों के विरुद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 69/2023 धारा 309(6), 309(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि, 3 मार्च 2025 की रात्रि 10.30 बजे कारोबारी हरीश अग्रवाल एस.एन. फ्यूल्स से अपने घर समता कालोनी जा रहा था, तभी कमल विहार चौक के पास अज्ञात आराेपितों ने पीड़ित से मारपीट करते हुए मोबाईल फोन को तोड़ दिया तथा उसके पास रखे नगदी रकम को लूट कर फरार हो गये थे। जिस पर अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध थाना माना में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आज पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा बलराज मानिकपुरी से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी लोकेश यादव उर्फ लल्ला एवं कलदीप सिंह उर्फ मोन्टू के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना बताया गया। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दाे दोपहिया वाहन एवं 3 नग मोबाईल फोन जब्त कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर