रोल बॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव शाहवेज अली बने आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के महासचिव
- Admin Admin
- Oct 14, 2024
- मुरादाबाद के डॉ. अनंत राणा उपाध्यक्ष, कल्पित कपूर संयुक्त सचिव और बरेली के अकमल खान कोषाध्यक्ष बने
मुरादाबाद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। रोल बॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव शाहवेज अली आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त हुए हैं।
शाहवेज ने सोमवार को बताया कि आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की बैठक लखनऊ में हुई। इसमें प्रदेश के 30 से अधिक जिलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष के पद पर लखनऊ के मनोज वर्मा को नियुक्त किया गया, जबकि महासचिव के पद पर उन्हें नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मुरादाबाद के डॉ. अनंत राणा उपाध्यक्ष, कल्पित कपूर संयुक्त सचिव और बरेली के अकमल खान कोषाध्यक्ष बने हैं।
उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश में आर्म रेसलिंग का विकास करने पर चर्चा हुई। इसमें लखनऊ, कानपुर, , सीतापुर, एटा, मैनपुरी, बलिया, बहराइच, गोरखपुर, महाराजगंज, गोंडा, संभल, अमरोहा आदि जिलों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल