राज्य में अवरुद्ध मार्गों को युद्धस्तर पर खोलें: गणेश जोशी

-मंत्री ने सड़क निर्माण के दौरान डंपिंग जोन की बाध्यता को दोहरायी, बोले-अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

देहरादून, 14 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बरसात के कारण अवरुद्ध हुई सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर युद्धस्तर पर काम कर खोलने और क्षतिग्रस्त व बह चुके पुलों का शीघ्र पुनर्निर्माण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

रविवार को अपने कैंप कार्यालय में ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने यूआरआरडीए के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत बरसात से बाधित सड़कों की समीक्षा की। इस मौके पर मंत्री जोशी ने कहा कि सड़क कटान से निकलने वाले मलबे को चिन्हित डंपिंग जोन में ही डाला जाए ताकि किसानों की खेती को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा कि अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने मंत्री को बैठक में बताया कि इस बरसात से सबसे अधिक नुकसान जनपद उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हुआ है। प्रदेश में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़कों व पुलों का लगभग 415 करोड़ का आकलन कर केंद्र सरकार को भेजा गया है। वर्तमान में प्रदेश में 90 सड़कें अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने के लिए 64 मशीनें कार्यरत हैं।

बैठक में यूआरआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक रोहिला, मुख्य अभियंता संजय कुमार पाठक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर