एसबीआई ने जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाईं
- Neha Gupta
- Feb 10, 2025


जम्मू, 10 फ़रवरी । मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने और सैनिटरी उत्पादों तक पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में 10 सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाई हैं।
इस पहल के तहत किश्तवाड़ हेलीपैड शाखा द्वारा मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, किश्तवाड़ में तीन वेंडिंग मशीनें लगाई गईं। इसी तरह भद्रवाह उदराना शाखा ने गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, भद्रवाह में दो मशीनें लगाईं जबकि उधमपुर शिव नगर शाखा ने गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल उधमपुर में तीन मशीनें लगाईं। इसके अतिरिक्त, रामनगर शाखा ने गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, रामनगर में दो मशीनें लगाईं।
इस पहल का उद्देश्य सैनिटरी उत्पादों तक आसान पहुंच प्रदान करके, मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़कर और जागरूकता को बढ़ावा देकर युवा लड़कियों को सशक्त बनाना है। एसबीआई ने शैक्षणिक संस्थानों में ऐसी सुविधाओं का विस्तार करके मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की जहां युवा लड़कियां सबसे अधिक लाभान्वित हो सकती हैं।
इस कदम की छात्रों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक रूप से सराहना की गई है, जिन्होंने पूरे क्षेत्र में महिलाओं और युवा लड़कियों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और सम्मान को बढ़ावा देने में एसबीआई के प्रयासों की सराहना की है।