गन्नाैर के एसडीएम ने अंतरराष्ट्रीय मंडी में निर्माण कार्य जांचे

निर्माण कार्य

तेज करने के निर्देश

सोनीपत, 11 फ़रवरी (हि.स.)। गन्नौर

के एसडीएम प्रवेश कादियान ने मंगलवार को जीटी रोड स्थित हरियाणा अंतरराष्ट्रीय बागवानी

मंडी का दौरा किया। इस दौरान बागवानी विभाग और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों ने पहले

चरण में जारी निर्माण कार्यों की जानकारी दी। बागवानी

विभाग के एक्सईएन सुभाष सिंह ने एसडीएम को निर्माण कार्य का मॉडल दिखाते हुए प्रेजेंटेशन

दी। उन्होंने बताया कि पहले चरण के निर्माण पर लगभग 2600 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इस परियोजना के तहत शेड, सड़क, दुकानें, ऑफिसर्स कॉलोनी, किसान विश्राम गृह, फायर स्टेशन,

पुलिस चौकी, टैक्सी स्टैंड, सौर ऊर्जा संयंत्र, पानी और बिजली आपूर्ति जैसी सुविधाएं

विकसित की जाएंगी।

इसके

बाद एसडीएम ने मंडी में रोड निर्माण, सीवरेज, बिजली, पेयजल, कॉमन शेड, हॉर्टिकल्चर

इंस्टीट्यूट, कोल्ड स्टोरेज और किसानों के लिए तैयार किए जा रहे प्लेटफार्म का निरीक्षण

किया। उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार

गजे सिंह, बीडीपीओ पूनम चंदा, मार्केट कमेटी सचिव दीपक सुहाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद

रहे।

मंडी

क्षेत्र में टेहा गांव के मंदिर, श्मशान घाट, पानी निकासी के जोहड़ और शाहपुर तगा गांव

के वाल्मीकि मंदिर को लेकर विवाद चल रहा है। ये मामले अदालत में विचाराधीन हैं। एसडीएम

ने इन स्थानों का निरीक्षण कर दोनों गांवों के सरपंचों और अधिकारियों से विवाद समाधान

के सुझाव मांगे ताकि मंडी के निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए। उन्होंने आश्वासन दिया

कि ये सुझाव उच्च अधिकारियों तक पहुंचाए जाएंगे और समाधान निकाला जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर