एसडीएम ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण, प्रामणमति नदी पर पुल बनाने के दिए निर्देश

गोपेश्वर, 28 नवम्बर (हि.स.)। उपजिलाधिकारी थराली कमलेश मेहता ने गुरुवार को थराली क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने थराली-सूना--देवलग्वाड़-पैनगढ़ मोटर मार्ग पर प्राणमति नदी पर पुल बनाए जाने को लेकर लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, नगर पंचायत थराली तथा एनपीसीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यथाशीघ्र नदी पर पुल का निर्माण किया जाए।

उपजिलाधिकारी थराली ने नगर पंचायत के थराली वार्ड का निरीक्षण किया। पिछले बरसात में इस वार्ड के प्राणमती नदी पर पल बह जाने से वहां के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिसे देखते हुए उपजिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी मानसून से पूर्व प्राणमति नदी पर वेली ब्रिज का निर्माण किया जाए, जिससे कि स्थानीय लोगों को परेशानियां न हो । उपजिलाधिकारी ने स्थाई पुल निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजने के भी निर्देश दिए।

गौरतलब है कि बीते वर्ष प्राणमती नदी में आई भीषण बाढ़ के कारण प्राणमती नदी पर बने झूला पुल तथा मोटर पुल दोनों ही बह गए थे। इसके बाद ग्रामीणों ने श्रमदान कर वैकल्पिक लकड़ी का पुल बनाया, जिसके कुछ दिन बाद वह भी बह गया, कई बार यह सिलसिला चलता रहा, लेकिन बरसात के दिनों में जल प्रवाह बढ़ने के साथ ही पुल बह गए। बाद में लोनिवि की ओर से वैली ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू किया गया था परन्तु वह भी प्राणमति नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण बह गया था।

वर्तमान में यहां पर लोनिवि की ओर से वैकल्पिक लकड़ी के पुल बनाया गया है जिसके सहारे ही ग्रामीणों सहित वाहनों का आवागमन हो रहा है लेकिन इस पर गुजरना काफी मुसीबत भरा बना हुआ है। इस दौरान उपजिलाधिकारी के साथ प्रभारी अधिशासी अभियंता एनपीसीसी नरेंद्र तोम्कियाल, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई धीरेन्द्र सिंह भंडारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत थराली अकबीर सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग जगदीश कुमार टम्टा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर