
जींद, 20 मार्च (हि.स.)। सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने गुरुवार को को ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल नाग क्षेत्र का दौरा किया। जीर्णोद्धार को लेकर यहां करवाए जाने वाले कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से मंत्रणा की। इस अवसर पर नगर पालिका के सचिव आशीष कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसडीएम ने कहा कि नाग क्षेत्र तीर्थ स्थल सफीदों का ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल है। यह कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अंतर्गत आता है तथा इसका रखरखाव का कार्य केडीबी द्वारा ही किया जाता है। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की आस्था को देखते हुए इसका सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार का कार्य करवाया जाना है। एसडीएम मल्होत्रा ने नाग क्षेत्र के निरीक्षण उपरांत कहा कि नाग क्षेत्र के जीर्णोद्धार का कार्य नगर परिषद द्वारा करवाया जाएगा लेकिन इसका बजट कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा देखते हुए तीर्थ स्थल पर दो गेट बनाए जाएंगे। एक मेन सड़क पर तथा दूसरा पटवार खाना में लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जरूरत अनुसार मुरम्मत तथा महाभारत कालीन को दर्शाती वाल पेंटिंग करवाकर इसको और आकर्षित व भव्य रूप दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा