पशु तस्कर से एसएसबी ने पांच गाय और चार बकरी को कराया मुक्त

सिलीगुड़ी, 14 जनवरी (हि. स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक सफल अभियान में नक्सलबाड़ी में भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों से पांच गाय और चार बकरी को बचाया गया। एसएसबी ने नक्सलबाड़ी के मियाबस्ती इलाके से मंगलवार सुबह तस्करी से पहले पांच गाय और चार बकरी को जब्त किया।

हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसएसबी की 41वीं नंबर बटालियन मदनजोत कैंप के जवान गश्ती के दौरान नेपाल से भारत में तस्करों को मवेशी के साथ प्रवेश करते देखा। जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने अभियान चलाया। जिसकी भनक लगते ही तस्कर मवेशियों को छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने पांच गाय और चार बकरी को जब्त कर नक्सलबाड़ी थाने को सौंप दिया।

सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एसएसबी जवान लगातार निगरानी रखते हैं। इससे पहले भी एसएसबी ने चाइनीज लहसुन समेत कई वस्तुओं की तस्करी रोकी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर