
सिलीगुड़ी, 11 मार्च (हि. स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जवानों ने खोरीबाड़ी में मार्फीन (ड्रग्स) के साथ एक युवक को पकड़ा है। पकड़े गए युवक का नाम देवब्रत सरकार है। वह सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा का रहने वाला है। पकड़े गए युवक को एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए मंगलवार को खोरीबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात खोरीबाड़ी के दूधगेट पानीटंकी के पास मार्फीन के साथ एक युवक को एसएसबी ने पकड़ा। पकड़े गए युवक के पास से एसएसबी जवानों ने 101 ग्राम मार्फीन बरामद किया है। बरामद मार्फीन की अनुमानित बाजार मूल्य लाखों रुपये है। आरोपित युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस इस बात की जांच करेगी कि इस घटना में और कौन शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार