एसएसपी जम्मू ने जम्मू जिले के विभिन्न पुलिस थानों में कई एसएचओ के स्थानांतरण और नियुक्ति के दिए आदेश
- Admin Admin
- Aug 07, 2025
जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जम्मू, जोगिंदर सिंह ने जम्मू जिले के विभिन्न पुलिस थानों में कई स्टेशन हाउस अधिकारियों (एसएचओ) के स्थानांतरण और नियुक्ति के आदेश दिए हैं।
आधिकारिक आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर अरुण प्रकाश को एसएचओ बख्शी नगर जबकि इंस्पेक्टर आज़ाद मन्हास को एसएचओ मीरां साहिब नियुक्त किया गया है।
इंस्पेक्टर जय पॉल शर्मा अब एसएचओ गांधी नगर और इंस्पेक्टर राकेश सिंह को एसएचओ बिश्नाह नियुक्त किया गया है।
इंस्पेक्टर सुशील चौधरी को पुलिस स्टेशन त्रिकुटा नगर का प्रभार दिया गया है और इंस्पेक्टर राजेश जसरोटिया अब एसएचओ अखनूर और इंस्पेक्टर राकेश मन्नी को एसएचओ पक्का डंगा नियुक्त किया गया है।
इसी तरह इंस्पेक्टर निशांत गुप्ता को एसएचओ नवाबाद, इंस्पेक्टर दीपक पठानिया को एसएचओ छन्नी और इंस्पेक्टर विकास डोगरा को एसएचओ झज्जर कोटली नियुक्त किया गया है।
इस बीच इंस्पेक्टर आई.पी. सिंह काे एसएचओ बस स्टैंड और इंस्पेक्टर शक्ति देवी को एसएचओ सिटी नियुक्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



