राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय स्पोर्टस मीट 2025 : रोमांचक मुकाबले में मन्नत बैडमिंटन विजेता रही

जोधपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। पढ़ाई के साथ खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से नर्सिंग विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने व खेलकूद के प्रति जागरूकता के मद्देनजर राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर के तत्वावधान में शाला क्रीड़ा संगम केंद्र गौशाला मैदान जोधपुर पर तीसरे दिन शुक्रवार को जीकान स्पोर्ट्स 2025 के तहत क्रिकेट व बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर के प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल ने बताया की महाविद्यालय के स्पोर्टस मीट 2025 में विद्यार्थियों की हौसला अफजाई के लिए नर्सिंग कॉलेज की फैकल्टी व विद्यार्थि उपस्थित रहे। खेलकूद गतिविधियों के विभिन्न मुकाबलो में नर्सिंग के विद्यार्थियों में जोश देखा गया।

बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला स्ट्राइकर की मन्नत व रेन्जर ग्रुप की पायल राजपुरोहित के बीच खेला गया जिसमें मन्नत ने बैडमिंटन विजेता रही। क्रिकेट में पहला मैच ब्लास्टर व वॉरियर के बीच खेला गया जिसमें वॉरियर ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया एवं नौ विकेट से जीत दर्ज की।

दूसरा मैच रेंजर व एवेंजर के बीच खेला गया जिसमें रेंजर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया एवेंजर ने रेंजर को 29 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्रिकेट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर सभी शारिरिक शिक्षकों के साथ अन्नम्मा सुमोन, सुमी मैथ्यू, गोपीकृष्ण, मंजू शर्मा सहित माधुरी चौधरी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर