साढे पांच  लाख रुपये मूल्य के किराना सामान की चोरी ममालें में अभियुक्त गिरफ्तार 

पश्चिम चम्पारण(बगहा),24जनवरी (हि.स.)।बगहा पुलिस जिला के सेमरा बाजार में विगत दिनों किराना दुकान में साढे पांच लाख की चोरी हई मामलें में सेमरा पुलिस ने उद्भेदन करके एक अभियुक्त को गिरफ्तार की है।उक्त आशय की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामनगर नंदजी प्रसाद ने शुक्रवार को सेमरा थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है।

उन्होंने बताया कि सेमरा थाना क्षेत्र के सेमरा बाजार के रमेश कुमार जयसवाल ने एक लिखित आवेदन दिया , कि उनका निजी किराना समान का माल गोदाम जो भवानीपुर रोड़ में बनारसी स्कूल के सटे दक्षिण दिशा में है, जिसमें आवेदक अपना किराना समान रखा था,जिसमें 14 जनवरी की रात्रि में साढे पांच लाख रुपया मूल्य के सामान की चोरी हो गयी है। एसडीपीओं ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में सेमरा थाना में कांड संख्या 7/25 दर्ज करते हुए अनुसंधानकर्ता सब - इन्स्पेक्टर अवधेश दास को बनाया गया।

सेमरा थानाध्यक्ष संपत कुमार सिंह, अनुसंधानकर्ता एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के द्वारा सूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड में संलिप्त अपराध कर्मियों में से एक अपराधी संतोष कुमार चौधरी ,उम्र 25 वर्ष ,पिता पारस चौधरी, ग्राम तुमकड़िया, थाना बैरिया जिला प. चम्पारण को पूर्वी चम्पारण जिला के मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला स्थित उनके ससुर स्वर्गीय प्रभु साहनी के घर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त संतोष चौधरी ने पुछताछ के क्रम में मुख्य रूप से बताया कि अपने अन्य साथी चंदन कुमार, उम्र 22 वर्ष अपना छोटा भाई, विशाल चौधरी ,उम्र 26 वर्ष ,पिता भरत चौधरी ,ग्राम सिसवा सरैया मन ,थाना बैरिया, उपेन्द्र चौधरी उम्र 35 वर्ष ,पिता खखन चौधरी ,ग्राम बगम्भरपुर थाना श्री नगर, तपेश्वर चौधरी उम्र 22 वर्ष, पिता मिट्ठू चौधरी ,ग्राम तुमकड़िया बीच पटवा थाना बैरिया के साथ चोरी के घटना को अंजाम देते हैं।वहीं चोरी का माल समान अनुज शर्मा नाम के व्यक्ति को बेच देते थे।

एसडीपीओं ने बताया कि उक्त पांचों व्यक्तियों के द्वारा स्वयं का एक पीकप गाड़ी एवं अन्य चार चक्का वाहन रखें हुए हैं, जो चोरी की घटना को अंजाम देने के समय उपयोग में लाते हैं। उन्होंने बताया कि चोरी की समान खरीदने वाले दुकानदार अनुज शर्मा के संबंध में पूर्ण विवरणी तैयार कर लिया गया है, उसकी भी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। साथ ही अन्य संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एसआईटी टीम का गठन कर छापेमारी किया जा रहा है। एसडीपीओं ने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मी संतोष कुमार चौधरी के द्वारा इस कांड के अलावे भी बगहा, बेतिया एवं मोतिहारी जिला के अन्य जगहों पर भी चोरी की घटना को अंजाम अपने उपरोक्त सहकर्मियों के साथ मिलकर करने की बात को स्वीकार किया है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

   

सम्बंधित खबर