सफाई कर्मचारी भर्ती मामला: पात्र आवेदकों के आवश्यक दस्तावेज की पूर्ति के लिए जोन स्तर पर निगम लगेगी हेल्प डेस्क
- Admin Admin
- Nov 21, 2024

जयपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुकमणि रियाड़ ने गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय पर जोन उपायुक्त, सीएसआई की विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सफाईकर्मी भर्ती-2024 के तहत बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, उपायुक्त कार्मिक कविता चौधरी, उपायुक्त (स्वास्थ्य) ओम प्रकाश थानवी उपस्थित रहे।
आयुक्त रुकमणि रियाड़ ने जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए कि पात्र आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज की पूर्ति करवाने के लिए समुचित निर्देशन देने के लिए जोन स्तर पर हेल्प डेस्क लगाई जाए तथा पात्र आवेदकों की हर संभव मदद की जाए। सरकारी नौकरी हर युवा का सपना है इसलिए पात्र आवेदकों को आवेदन करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसलिए हेल्प डेस्क के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज की पूर्ति करवाई जाए। जिससे ज्यादा से ज्यादा पात्र आवेदक सफाईकर्मी भर्ती-2024 के अन्तर्गत आवेदन कर सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश