केंद्रीय बजट में तेलंगाना के साथ अन्याय किया गया : रेवंत रेड्डी

हैदराबाद, 1 फरवरी (हि.स.)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि हमने क्या मांगा... हमें आपने (केंद्र सरकार) क्या दिया? उन्होंने आरोप लगाए कि केंद्रीय बजट में तेलंगाना के साथ अन्याय किया गया है।

आज हैदराबाद में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क, मंत्रियों और वित्त विभाग के अधिकारियों ने केंद्रीय बजट आवंटन पर चर्चा के लिए राजधानी में स्थिर कमांड कंट्रोल सेंटर में बैठक की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर नाराजगी व्यक्त की।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 'नायडू-नीतीश गठबंधन' बताते हुए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्रीय बजट को 'कुर्सी बचाओ बजट' कहा।उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में तेलंगाना के साथ अबतक का सबसे बड़ा अन्याय किया गया है। उन्होंने राज्य में अपनाई जाने वाली आर्थिक नीतियों और योजनाओं की प्राथमिकता पर चर्चा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

   

सम्बंधित खबर