चुनाव प्रचार के दौरान नफरत फैलाने वाले भाषणों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं पर सज्जाद लोन ने साधा निशाना
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
जम्मू, 15 (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और हंदवाड़ा के विधायक सज्जाद लोन ने चुनाव प्रचार के दौरान नफरत फैलाने वाले भाषणों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं पर निशाना साधा है।
एक्स के माध्यम से सज्जाद लोन ने कहा कि सीएम साहब के अब कुख्यात ‘आसमान में बादल नहीं’ भाषण के बाद सोशल मीडिया पर हजारों भाषण अपलोड किए गए जो एनसी के उम्मीदवारों ने दिए थे जिनमें से कई अब माननीय विधायक हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने उनमें से कुछ को सुना है जिसके बाद मैं कांप उठा। मुझे आश्चर्य है कि हम कैसे जीवित हैं। जो ज़हरीली बकवास फैलाई जा रही थी। कैसे उन्होंने हमें मुसलमानों के हत्यारों, मुस्लिम महिलाओं के बलात्कारियों के हमवतन के रूप में लेबल किया। उन्होंने अपने भाषणों में जो कुछ भी कहा, वह अकल्पनीय है।
सज्जाद लोन ने कहा कि मैं कहूंगा कि उन्होंने ऐसी क्रूर परिस्थितियों का निर्माण करने के लिए कड़ी मेहनत की जिसके परिणामस्वरूप हत्या हुई और ऐसी जगह जहां अतीत में बयानों के परिणामस्वरूप राजनीतिक हत्याएं हुई हैं।
उन्हाेंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि यह दुष्ट मुंह और उससे भी दुष्ट दिमाग ही है जो राजनीतिक हत्या की पूरी कहानी बयां करता है। जो व्यक्ति ट्रिगर दबाता है, वह आमतौर पर एक बेकार दिमाग वाला मूर्ख होता है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी सोशल मीडिया टीम से ऐसे नफरत भरे भाषणों की डिजिटल सूची तैयार करने का अनुरोध किया है। जम्मू-कश्मीर के लोगों को यह जानने का हक है कि उनके नेताओं ने चुनाव के समय क्या कहा था और अब क्या कह रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता