'बेबी जॉन' क्रिसमस के मौके पर रिलीज, सलमान खान का कैमियो सीन लीक
- Admin Admin
- Dec 25, 2024
वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' आज यानी 25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर हर जगह रिलीज हो गई है। 'बेबी जॉन' में वरुण धवन मुख्य अभिनेता के तौर पर नजर आए हैं। फिल्म का कैमियो सीन लीक हो गया है। 'बेबी जॉन' जैसी फिल्म में उनका कैमियो महत्वपूर्ण है, सीन लीक होने से फिल्म की टीम को नुकसान हो सकता है, क्योंकि यह दर्शकों के लिए सरप्राइज एलिमेंट होता है।
सोशल मीडिया पर लीक हुए एंट्री सीन में सलमान जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ वरुण धवन भी दिखाई दिए। कुछ दिनों पहले आई फिल्म 'सिंघम अगेन' में सलमान का कैमियो देखकर दर्शकों ने नाराजगी जताई थी, लेकिन 'बेबी जॉन' में सलमान का कैमियो जबरदस्त है। सलमान की एंट्री को देखकर दर्शकों ने खूब तालियां और सीटियां बजाईं। सलमान ने वरुण धवन से कड़ी टक्कर ली और गुंडों को ढेर कर दिया। 'एजेंट भाईजान' के किरदार में सलमान ने सभी का मनोरंजन किया है।
फिल्म 'बेबी जॉन' 2 घंटे 45 मिनट लंबी है। सलमान का कैमियो 5 से 7 मिनट लंबा है, लेकिन इन 5 से 7 मिनटों में सलमान ने सभी का अच्छा मनोरंजन किया है। ऐसे में फिल्म 'बेबी जॉन' इस समय काफी चर्चा में है। फिल्म में वरुण धवन की मुख्य भूमिका है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर से ही यह फिल्म दर्शकों की वॉच लिस्ट में है। 'बेबी जॉन' में जैकी श्रॉफ विलेन के किरदार में है।----------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे