संविधान दिवस पर बाबा साहब को नमन, उनके योगदान को सराहा

मीरजापुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पं. दीनदयालपुरम् कॉलोनी, बरौधा कचार में मंगलवार को संविधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस दौरान वक्ताओं ने उनके जीवन और संविधान निर्माण में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के उपसभापति विपुल सिंह ने बाबा साहब को भारत के वंचित और पिछड़े वर्गों को समानता और सम्मान दिलाने का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि संविधान के माध्यम से बाबा साहब ने सभी धर्मों और नागरिकों के अधिकारों को सुनिश्चित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने की और संचालन जिलामंत्री भाजपा हेमंत त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री दिनेश वर्मा, जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव, पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री नागेश्वर तिवारी सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे की जानकारी के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर