संस्कृति संनाद : राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का प्रयास
- Admin Admin
- Mar 26, 2025

कोलकाता, 26 मार्च (हि. स.)। अन्तर्राष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन और समर्पण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 30 मार्च 2025 को एक भव्य संगीतमय संध्या संस्कृति संनाद का आयोजन किया जाएगा। यह विशेष आयोजन राजस्थान दिवस, गणगौर पूजा और हिंदू नव संवत्सर 2082 के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन कोलकाता के होटल हयात रिजेंसी के बॉलरूम में शाम छह बजे से होगा।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना और नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। इस अवसर पर जयपुर से पधारे प्रसिद्ध राजस्थानी लोक कलाकार राहुल जोशी और उनकी टीम अपने मधुर सुरों और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को राजस्थान की लोक कला की झलक दिखाएंगे।
समर्पण ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बजाज ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, हमारा प्रयास है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल राजस्थान की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित किया जाए, बल्कि समाज के हर वर्ग को इससे जोड़ा जाए। यह संगीतमय संध्या न केवल सांस्कृतिक आनंद का अवसर होगी, बल्कि राजस्थान के गौरव को पुनः सजीव करने का भी महत्वपूर्ण कदम होगा।
समर्पण ट्रस्ट के महासचिव प्रदीप ढेडिया ने बताया कि ट्रस्ट समय-समय पर सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, स्वास्थ्य, जन जागरण तथा भाषा और साहित्य से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। इन आयोजनों के माध्यम से ट्रस्ट अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहा है।
यह आयोजन न केवल राजस्थान की लोक संस्कृति को बढ़ावा देगा, बल्कि कोलकाता में बसे राजस्थानवासियों को अपनी परंपराओं से जोड़ने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर